अगर आप भी उन लोगों में से हर साल गर्मियों में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं। बहुत से युवा भी अपने पॉकेट मनी को बचा कर घूमने निकल जाते है।
Travel : अगर आप भी उन लोगों में से जो हर साल गर्मियों (summer) में अपने परिवार के साथ छुट्टियां (holiday) मनाने निकल जाते हैं। बहुत से युवा भी अपने पॉकेट मनी को बचा कर घूमने निकल जाते है।
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और पॉकेट या बहुत ही कम खर्च में जाने के लिए सोच रहे है। और आपको समझ नहीं आ रहा कम पैसों में कहां घूमने जाएं तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पांच हजार रुपये से भी कम में घूमने फिरने का आंनद ले सकते है।
सबसे खूबसूरत जगह है Himachal Pradesh की Kasaul। जो राज्य में पार्वती घाटी में स्थित है। कसौल कुल्लू से सिर्फ 40 किमी की दूरी पर स्थित है। अगर आप पांच हजार से कम बजट में घूमने की जगह की तलाश में हैं तो कसौल जाना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
कसौल (Kasaul) एडवेंचर से भरी जगह है जो टूरिस्टों को अधिक आकर्षित करती है। अगर आप कसौल की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें आपको कसौल जाने के लिए दिल्ली से वाल्वो बस मिलेगी जो करीब एक हजार रूपये चार्ज करेगी।
कसौल (Kasaul) जाने के बाद आपको वहां पांच सौ रूपये जैसे कम बजट में होटल में प्रति रात के हिसाब से रूम मिल जायेगा। इसके अलावा यहाँ पर कई रेस्तरा भी स्थित है जहां पर आप कम बजट में भोजन कर सकते हैं।
जयपुर भी है बेहतरीन ऑप्शन
ट्रवल लवर के लिए जयपुर भी बहुत ही बेतरीन ऑप्शन है। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भारत का एक खूबसूरत पुराना शहर है। जयपुर समृद्ध वास्तुकला विरासत का अद्भुत नमूना है। जयपुर एक ऐसी जगह है जहां आप बहुत ही कम बजट में घूम सकते हैं।
जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान कुछ ऐसी ही विरासत देखने को मिलेंगी। यहां राजसी इमारतें, वीरता की लड़ाइयों के किस्से, शानदार किले और महलों को देखने का अनुभव अलग ही होता है। सच तो यह है कि जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान घूमने के लिए दो या चार नहीं बल्कि कई खूबसूरत जगहें हैं।
पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। यहां पहुंकर आप खरीददारी का अच्छा अनुभव हासिल कर सकते हैं।