HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Trending Viral Video: पंजाबी में सांता क्लॉज ने पूछा शख्स से सवाल, फिर जो हुआ देख नहीं रोक पाओगे हंसी

Trending Viral Video: पंजाबी में सांता क्लॉज ने पूछा शख्स से सवाल, फिर जो हुआ देख नहीं रोक पाओगे हंसी

क्रिसमस (Christmas) के दौरान, सांता क्लॉज़ (Santa Claus) के रूप में सजे हुए लोगों का दिखना बहुत आम है. कनाडा में रहने वाले संगीतकार गुरपिंदर पाल सिंह ने ऐसे ही एक सांता का पंजाबी (Punjabi) में अभिवादन करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Trending Viral Video: क्रिसमस (Christmas) के दौरान, सांता क्लॉज़ (Santa Claus) के रूप में सजे हुए लोगों का दिखना बहुत आम है. कनाडा में रहने वाले संगीतकार गुरपिंदर पाल सिंह ने ऐसे ही एक सांता का पंजाबी (Punjabi) में अभिवादन करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

पढ़ें :- Viral video: शर्मनाक मामला, देवरिया के गौरीबाजार में शख्स ने बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर पटका, बेटे पर बरसाएं लात घूसें

बर्फीली सफेद दाढ़ी के साथ सांता की पोशाक पहने शख्स ने पारंपरिक सिख अभिवादन के साथ गुरपिंदर का स्वागत किया: “सत श्री अकाल, कि हाल आ (आप कैसे हैं)?”. ऐसा कहते हुए उन्होंने हाथ भी जोड़ लिए.

जब गुरपिंदर ने पंजाबी में जवाब देते हुए कहा ‘बहुत वाडिया (बहुत अच्छा)’, तो सांता की पोशाक पहने उस शख्स ने कहा, “वाडिया, ओके ए (अच्छा, ठीक है).” गुरपिंदर ने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सरे नगर से सांता.”


पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस बीच, सोशल मीडिया यूजर क्लिप देखकर खुश हुए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “पंजाबी सांता क्लॉज़.” एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, “ओएमजी यह बहुत प्यारा है… भगवान इस सांता को आशीर्वाद दें.” वायरल वीडियो ने कई लोगों को हंसने पर भी मजबूर कर दिया.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...