मराठी मूवी (marathi movie) इंडस्ट्री की एक्ट्रेस केतकी चितले (Ketki Chitale) को कुछ दिन पहले वरिष्ठ नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक (Alleged Objectionable Against) पोस्ट शेयर किया था।
नई दिल्ली: मराठी फिल्म (marathi movie) इंडस्ट्री की एक्ट्रेस केतकी चितले (Ketki Chitale) को कुछ दिन पहले वरिष्ठ नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक (Alleged Objectionable Against) पोस्ट शेयर किया था।
आपको बता दें, इस केस में उन्हें जेल की हवा भी खाना पड़ है। 40 दिन के उपरांत जेल से बाहर आ चुकी है और जेल से बाहर आते ही एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिया है। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि ठाणे जिला की जेल में बंद रहने के बीच उसके साथ छेड़छाड़ हुई।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लाल सिंह चड्ढा औंधे मुंह गिरी : खुश भाजपा सांसद बोले- आमिर की फिल्मों के चीन में अच्छे कारोबार की NIA, ED और इनकम टैक्स करे जांच
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए केतकी चितले ने बोला है कि -‘जब मैं जेल में थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ का हादसा हुआ है। मैंने साड़ी पहन रखी थी। मेरे साथ छेड़छाड़ हुई। जबरदस्ती मेरी साड़ी को उलझाने का प्रयास किया और मैं गिर भी गई थी। मुझ पर अंडा, स्याही और टॉक्सिक कलर फेंका गया। मेरे ब्रेस्ट को भी छूने की कोशिश की गई।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन की कमाई से आमिर खान बहुत होंगे निराश, दूसरे दिन ही 1300 शोज घटे
एक्ट्रेस ने अपनी बात को जारी रखते हुए बोला है कि- मुझे बिना वारंट के अवैध रूप से हिरासत में ले लिया गया था। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था फिर भी मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया। आपको कोई सूचना नहीं दी जाती है, सीधे हिरासत में लिया जाता है।
View this post on Instagram
वो भी सिर्फ एक पोस्ट को लेकर। ऐसा नहीं था कि मैंने किसी को निशाना नहीं बनाया लेकिन लोगों ने उस कविता को शरद पवार से जोड़ दिया और मेरे ऊपर 22 FIR हुईं।’ बता दें कि जिस कविता की वजह से अभिनेत्री को 40 दिन जेल में बिताने पड़े थे उसमें शरद पवार को ब्राह्मणों से नफरत करने वाला इंसान बोला गया था।