HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tulsi Pujan Divas: 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन क्यों मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस, जानें पूजा की विधि

Tulsi Pujan Divas: 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन क्यों मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस, जानें पूजा की विधि

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व हैं। हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा जरुर लगाया जाता है और नियमित इसकी पूजा की जाती है। पर क्या आप जानते हैं 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस क्यों मनाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tulsi Pujan Divas: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व हैं। हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा जरुर लगाया जाता है और नियमित इसकी पूजा की जाती है। पर क्या आप जानते हैं 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Divas) क्यों मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने और इसकी नियमित विधि विधान से पूजा अर्चना करने से घर में बरकत होती है और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

पढ़ें :- जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला ही रहेंगी उम्मीदवार, मंडल कोऑर्डिनेटर, बोले- फैलाई जा रही हैं भ्रामक खबरें

घर में सुख समृद्धि आती है। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है। किसी भी मांगलिक कार्य को तुलसी पूजा के बिना अधूरा माना जाता है। तुलसी के महत्व को देखते हुए साधु संतों ने 25 दिसंबर 2014 को तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Divas)  मनाने की शुरुआत की। जहां एक तरफ लोग 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाते है वहीं साल 2014 से इस दिन को तुलसी दिवस मनाते हुए इस दिन विशेष पूजा अर्चना करते है।

कैसे करते हैं पूजा

आज के दिन लोग तुलसी को सिंदूर या रोली से तिलक करते हैं। तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हैं और पौधे के पास में दिया और धूपबत्ती आदि जलाते है। साथ में तुलसी मां को कुछ मीठे का भोग लगाया जाता है। इसके बाद तुलसी स्तोत्र का पाठ करते हैं। तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Divas)  के दिन तुलसी आरती करके पूजा संपन्न की जाती है।

पढ़ें :- Prajwal Revanna Sex Scandal : अश्लील वीडियो मामले में सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, गृह मंत्री ने दी जानकारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...