टीवी की जानी मानी फेमस एक्ट्रेस हंसी परमार (Hansi Parmar) ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आकाश श्रीवास्तव (Akash Srivastava) के साथ शादी कर ली हैं। 'बालिका वधू', 'काली' सीरियल फेम हंसी परमार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करके अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा की है।
Hansi Parmar-Akash Wedding: टीवी की जानी मानी फेमस एक्ट्रेस हंसी परमार (Hansi Parmar) ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आकाश श्रीवास्तव (Akash Srivastava) के साथ शादी कर ली हैं। ‘बालिका वधू’, ‘काली’ सीरियल फेम हंसी परमार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करके अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा की है।
बालिका वधू अभिनेत्री हंसी परमार (Hansi Parmar) के पति आकाश श्रीवास्तव ब्रिटेन की एक आईटी सेल कंपनी में काम करते हैं तथा मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। एक्ट्रेस हंसी परमार एवं आकाश ने ग्वालियर में 27 जनवरी को धूमधाम से लैविश अंदाज में शादी की है।
एक्ट्रेस हंसी ने एक मीडिया हाऊस से चर्चा करते हुए बताया, ‘आकाश से तब मिलीं जब वह फिल्मों में काम के लिए स्ट्रगल कर रही थीं।’ हंसी ने कहा, ‘मुंबई में जहां वह रहती थीं, वहीं पास में आकाश का घर भी था।
पढ़ें :- Nia Sharma Hot pic: जींस का बटन खोल निया शर्मा ने की सारी हदें पार, तस्वीरों ने मचाया तहलका
View this post on Instagram
अचानक ही वह दोनों एक दिन मिले और फिर मुलाकातों का सिलसिला आरम्भ हो गया। यह सिलसिला बढ़ा तो दोस्ती हो गई।’ हंसी ने अपनी प्रेम कहानी पर चर्चा करते हुए कहा, ‘एक अजनबी शहर में एक अजनबी से मिली जो मेरा सबसे अच्छा दोस्त बन गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Alana Pandey Wedding: बहन अलाना पांडे की शादी में ब्राइड्समेड लुक में जमकर नाची अनन्या, देखें video
हंसी परमार ने कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि एक अंजान व्यक्ति से शादी होगी मगर हम मिले और फिर दोस्ती हुई और पता ही नहीं चला कब दोस्ती प्यार में बदल गई।’ हंसी परमार ‘बालिका वधू’, ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘काली’, ‘एक अग्नि परीक्षा’ जैसे सीरिय्ल्स में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं।