HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS की खास अपाचे बाइक, जिसे सिर्फ 200 लोग ही पाएंगे खरीद

TVS की खास अपाचे बाइक, जिसे सिर्फ 200 लोग ही पाएंगे खरीद

नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज को TVS Apache सीरीज की मोटरसाइकिल्स में पेश किया गया है। बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है। रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत नई TVS Apache RTR 165 RP पहला प्रॉडक्ट है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज को TVS Apache सीरीज की मोटरसाइकिल्स में पेश किया गया है। बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है। रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत नई TVS Apache RTR 165 RP पहला प्रॉडक्ट है। इस खास बाइक की केवल 200 यूनिट्स ही आएंगी। यानी, बहुत कम ही लोग इस बाइक को खरीद पाएंगे। खबर लिखे जाने तक 11 मोटरसाइकिल की बुकिंग हो चुकी है।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आई है बाइक
टीवीएस अपाचे RTR 165 RP बाइक रेस-ट्यून्ड स्लिपर क्लच, एडजस्टबल क्लच और ब्रेक लिवर्स के साथ आती है। बाइक में ऑल-न्यू रेसिंग डीकैल्स, रेड-एलॉय व्हील्स और नया सीट पैटर्न दिया गया है। TVS Apache RTR 165 RP में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए इस मॉडल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

बाइक की इतनी है एक्स-शोरूम कीमत
TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है। यह नया मॉडल TVS Apache RTR 160 4V बाइक पर बेस्ड है। RP एडिशन 164.9cc के सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व इंजन से पावर्ड है, जो कि 10,000 rpm पर 18.9bhp का पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...