HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. क्या बंद होने वाला है ट्विटर, #RIPTwitter कर रहा ट्रेंड, यूजर्स ने की ये मांग

क्या बंद होने वाला है ट्विटर, #RIPTwitter कर रहा ट्रेंड, यूजर्स ने की ये मांग

एलन मस्क के Twitter के मालिक बनने के बाद उथल-पुथल मचा हुआ है। बीते गुरुवार को मीटिंग में एलन मस्क बोलते रहे और कर्मचारी मीटिंग छोड़कर घर चले गए। इसी बीच ट्विटर के बंद होने की खबर है। Twitter यूजर्स ट्विटर पर ही #RIPTwitter और #GoodByeTwitter के साथ ट्वीट कर रहे हैं। इन दोनों हैशटैग के साथ अभी तक कई हजार ट्वीट किए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एलन मस्क के Twitter के मालिक बनने के बाद उथल-पुथल मचा हुआ है। बीते गुरुवार को मीटिंग में एलन मस्क बोलते रहे और कर्मचारी मीटिंग छोड़कर घर चले गए। इसी बीच ट्विटर के बंद होने की खबर है। Twitter यूजर्स ट्विटर पर ही #RIPTwitter और #GoodByeTwitter के साथ ट्वीट कर रहे हैं। इन दोनों हैशटैग के साथ अभी तक कई हजार ट्वीट किए गए हैं।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

बता दें कि 18 नवंबर की सुबह से ही ट्विटर के बंद होने की खबर चल रही है जिसके बाद से यूजर्स इस तरह के हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं, हालांकि एलन मस्क ने अभी तक इस संबंध में कोई ट्वीट नहीं किया है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

ट्विटर बंद होने की अफवाह के बीच कई यूजर्स ने आर्काइव ट्वीट की मांग की है ताकि वे अपने ट्वीट और अकाउंट को सेव कर सकें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर और यूके के इंफॉर्मेशन कमिश्नर ऑफिस की फेलो कैरोलिन सिंडर्स ने कहा कि अगर आप ट्विटर पर किसी चीज की परवाह करते हैं, तो अब डिजिटल आर्काइव को लेकर एक अस्थायी विशेषज्ञ बनने का समय है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...