1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. उधमपुर-कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

उधमपुर-कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में सुरक्षाबलों (Security Forces)  और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई है। मुठभेड़ (Encounter)  के दौरान सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ (Encounter)  की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में सुरक्षाबलों (Security Forces)  और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई है। मुठभेड़ (Encounter)  के दौरान सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ (Encounter)  की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। अभी सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है। उधमपुर और कठुआ जिलों (Kathua districts) के इन संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने गहन तलाशी अभियान (Search Operation)  शुरू किया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

इलाके में भारी बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षाबल आतंकवादियों को ढूंढने में सफल रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है। सुरक्षा बलों (Security Forces)  ने मारे गए आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल, एके राइफल और पिस्टल समेत विभिन्न हथियार बरामद किए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...