महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, फ्लोअर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर, गुवाहाटी में रूके बागी एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वो कल मुंबई पहुंचेंगे।
Uddhav cabinet meeting: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, फ्लोअर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उधर, गुवाहाटी में रूके बागी एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वो कल मुंबई पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करके कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। वह कल विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कल शिवसैनिकों का खून बहे और वे सड़क पर उतरें। इसलिए मैं कुर्सी छोड़ रहा हूं।