महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे पार्टी के दर्जनों विधायकों के साथ सूरत में हैं। इसको लेकर महारष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच एकनाथ शिंदे का इस मामले में पहला बयान आया है।
Uddhav government in crisis: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे पार्टी के दर्जनों विधायकों के साथ सूरत में हैं। इसको लेकर महारष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच एकनाथ शिंदे का इस मामले में पहला बयान आया है।
आम्ही बाळासाहेबांचे कट्टर शिवसैनिक आहोत… बाळासाहेबांनी आम्हाला हिंदुत्वाची शिकवण दिली आहे.. बाळासाहेबांचे विचार आणि धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांची शिकवण यांच्याबाबत आम्ही सत्तेसाठी कधीही प्रतारणा केली नाही आणि करणार नाही
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 21, 2022
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।’
उधर, इसको लेकर शिवसेना ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपने विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सेवरी विधायक अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नए नेता चुने गए हैं।