HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ujjwala Yojana 2.0: पीएम मोदी बोले-उज्ज्वला योजना ने देश की महिलाओं का जीवन रोशन किया है वो अभूतपूर्व है

Ujjwala Yojana 2.0: पीएम मोदी बोले-उज्ज्वला योजना ने देश की महिलाओं का जीवन रोशन किया है वो अभूतपूर्व है

Ujjwala yojana 2.0 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उज्ज्वला 2.0 योजना (Ujjwala Yojana 2.0) का शुभारंभ किया। उज्जवला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) का शुभारंभ महोबा  (Mahoba) में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों के बीच एलपीजी का कनेक्शन (LPG connection) वितरित करके किया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ujjwala yojana 2.0 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उज्ज्वला 2.0 योजना (Ujjwala Yojana 2.0) का शुभारंभ किया। उज्जवला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) का शुभारंभ महोबा  (Mahoba) में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों के बीच एलपीजी का कनेक्शन (LPG connection) वितरित करके किया गया। इस दौरान पीएम मोदी (Pm modi) ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana 2.0) के लाभार्थियों से भी बातचीत की। पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, उज्ज्वला योजना (ujjwala yojana cylinder) ने देश के जितने लोगों, जितनी महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वो अभूतपूर्व है।

पढ़ें :- IND vs BAN Test Day 3: पंत और गिल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर की धुलाई; लंच ब्रेक तक भारत को 432 रन की बढ़त

ये योजना 2016 में यूपी के बलिया से, आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती से शुरु हुई थी। आज उज्ज्वला (Ujjwala) का दूसरे संस्करण भी यूपी के ही महोबा (Mahoba) की वीरभूमि से शुरु हो रहा है। पीएम (PM modi) ने कहा कि, आज मैं बुंदेलखंड (Bundelkhand) की एक और महान संतान को याद कर रहा हूं। मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand), हमारे दद्दा ध्यानचंद। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है।

उन्होंने कहा कि, बीते साढ़े 7 दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था। घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतज़ार देशवासियों को करना पड़ा।

पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी। इसलिए, बीते 6-7 सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में करोड़ों शौचालय बनाए गए।

पीएम (Pm Modi) ने कहा कि, बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना (ujjwala yojana 2.0 online apply) ने बहुत बड़ा बल दिया है। योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। इसका कितना लाभ हुआ है, ये हमने कोरोना काल में देखा है।

पढ़ें :- Purvi Champaran Firing: सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से थर्राया पूर्वी चंपारण; एक लड़की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

उन्होंने कहा कि, बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी और दूसरे राज्यों के हमारे अनेक साथी, काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे राज्य जाते हैं। लेकिन वहां उनके सामने एड्रेस के प्रमाण की समस्या आती है। ऐसे ही लाखों परिवारों को उज्ज्वला 2.0 योजना सबसे अधिक राहत देगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...