HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN Test Day 3: पंत और गिल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर की धुलाई; लंच ब्रेक तक भारत को 432 रन की बढ़त

IND vs BAN Test Day 3: पंत और गिल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर की धुलाई; लंच ब्रेक तक भारत को 432 रन की बढ़त

IND vs BAN 1st Test Day 3 Lunch Break: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत को 432 रन की बढ़त हासिल हो गयी है। वहीं, शुबमन गिल और ऋषभ पंत क्रिज पर मौजूदा हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 1st Test Day 3 Lunch Break: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत को 432 रन की बढ़त हासिल हो गयी है। वहीं, शुबमन गिल और ऋषभ पंत क्रिज पर मौजूदा हैं।

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Highlights: टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत का घर में सूपड़ा साफ; न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट

दरअसल, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले सत्र में आक्रामक रवैया अपनाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजी पर जबर्दस्त प्रहार किया और लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में भारत के स्कोर को 51 ओवरों में 205/3 तक पहुंचा दिया है। गिल 86 रन और पंत 82 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...