HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UK Child-Killer Nurse : 7 बच्चों की कातिल नर्स को जज ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जेल में कटेगी सारी जिंदगी

UK Child-Killer Nurse : 7 बच्चों की कातिल नर्स को जज ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जेल में कटेगी सारी जिंदगी

ब्रिटेन में एक नर्स को कातिल नर्स कहा जा रहा है। इस नर्स पर नवजात बच्‍चों की निर्मम हत्या का आरोप सिद्ध हो चुका है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UK Child-Killer Nurse : ब्रिटेन में एक नर्स को कातिल नर्स कहा जा रहा है। इस नर्स पर नवजात बच्‍चों की निर्मम हत्या का आरोप सिद्ध हो चुका है। अब इस नर्स पूरी जिंदगी जेल में कटेगी। ब्रिटेन में 7 नवजात बच्‍चों की हत्‍या और 6 अन्य लोगों को मारने की कोशिश करने वाली नर्स लुसी लेटबी (33) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, अब उसकी रिहाई की कोई संभावना नहीं है। लुसी लेटबी ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सजा के लिए अदालत में उपस्थित होने से इनकार कर दिया था। उसे आधुनिक समय में ब्रिटेन की सबसे कुख्यात बाल सीरियल किलर कहा जा रहा है।

पढ़ें :- यूनुस सरकार पाक खुफिया एजेंसी ISI की बनी कठपुतली, मेजर जिया का नाम मोस्ट वांटेड आतंकी लिस्ट से हटाया, मौत की सजा माफ

खबरों के अनुसार, नर्स ने जानबूझकर बच्चों को हवा का इंजेक्शन लगाया, दूसरों को जबरदस्ती दूध पिलाया और दो शिशुओं को इंसुलिन से जहर दे दिया।  लेटबी ब्रिटेन के इतिहास में ऐसी सज़ा पाने वाली चौथी महिला बन गईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...