ब्रिटेन में एक नर्स को कातिल नर्स कहा जा रहा है। इस नर्स पर नवजात बच्चों की निर्मम हत्या का आरोप सिद्ध हो चुका है।
UK Child-Killer Nurse : ब्रिटेन में एक नर्स को कातिल नर्स कहा जा रहा है। इस नर्स पर नवजात बच्चों की निर्मम हत्या का आरोप सिद्ध हो चुका है। अब इस नर्स पूरी जिंदगी जेल में कटेगी। ब्रिटेन में 7 नवजात बच्चों की हत्या और 6 अन्य लोगों को मारने की कोशिश करने वाली नर्स लुसी लेटबी (33) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, अब उसकी रिहाई की कोई संभावना नहीं है। लुसी लेटबी ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सजा के लिए अदालत में उपस्थित होने से इनकार कर दिया था। उसे आधुनिक समय में ब्रिटेन की सबसे कुख्यात बाल सीरियल किलर कहा जा रहा है।
खबरों के अनुसार, नर्स ने जानबूझकर बच्चों को हवा का इंजेक्शन लगाया, दूसरों को जबरदस्ती दूध पिलाया और दो शिशुओं को इंसुलिन से जहर दे दिया। लेटबी ब्रिटेन के इतिहास में ऐसी सज़ा पाने वाली चौथी महिला बन गईं।