1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UK Election 2024: ब्रिटेन में पीएम ऋषि सुनक की विदाई लगभग तय, किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर

UK Election 2024: ब्रिटेन में पीएम ऋषि सुनक की विदाई लगभग तय, किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर

UK Election 2024: ब्रिटेन चुनाव में शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है और एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 51 सीटें ही जीत पाई है, जबकि किएर स्टार्मर (Keir Starmer) की लेबर पार्टी 274 सीटें जीत चुकी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

UK Election 2024: ब्रिटेन चुनाव में शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है और एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) पिछड़ती हुई नजर आ रही है। कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 51 सीटें ही जीत पाई है, जबकि किएर स्टार्मर (Keir Starmer) की लेबर पार्टी (Labor Party) 274 सीटें जीत चुकी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

पढ़ें :- अभिनेता रणवीर शौरी ने एआर रहमान के विवादित बयान पर की टिप्पणी, कहा- अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है

दरअसल, ब्रिटेन की 650 सांसदों वाले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 326 सीटों की आवश्यकता होती है। ऐसे में 274 सीटें जीत चुकी लेबर पार्टी बहुमत का आंकड़ा छूने से 52 सीटें दूर हैं। स्कॉटलैंड में भी लेबर पार्टी की प्रचंड जीत के आसार हैं। वहां लेबर पार्टी 30 से अधिक सीटें जीतने की संभावना है। चुनाव में हार का संकेत मिलने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।

चुनाव के शुरुआती नतीजों पर लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ने कहा कि मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है कि वे बदलाव के लिए तैयार हैं। स्टार्मर ने अपनी सीट पर भी जीत हासिल की है। लेबर पार्टी को चुनाव में बहुमत मिलने के बाद वह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे।

बता दें कि अब तक की मतगणना में लेबर पार्टी ने 274 सीटें, कंजर्वेटिव पार्टी ने 51 सीटें, लिबरल डेमोक्रेट्स ने 16 सीटें, एसएनपी ने दो सीटें और रिफॉर्म यूके ने दो सीटें जीती हैं, जबकि ग्रीन पार्टी का अभी तक खाता भी नहीं खुल पाया है।

पढ़ें :- T20 World Cup : आखिरकार आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर, स्कॉटलैंड को भेजा न्योता
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...