HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ul Jalool Ishq Party Pics: ‘उल जलूल इश्क’ की रैपअप पार्टी में सितारों का जमावड़ा, तमन्ना ने रेड डीप नेक ड्रेस में गिराई बिजली

Ul Jalool Ishq Party Pics: ‘उल जलूल इश्क’ की रैपअप पार्टी में सितारों का जमावड़ा, तमन्ना ने रेड डीप नेक ड्रेस में गिराई बिजली

फिल्म 'उल जलूल इश्क' के रैपअप का जश्न मनाने के लिए बीती रात मनीष मल्होत्रा के घर पर तमाम सितारे शानदार अंदाज में नजर आए. इसकी तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं. फातिमा सना शेख और विजय वर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'उल जलूल इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है.इस रोमांटिक ड्रामा का डायरेक्शन डिजाइनर से निर्देशक बने मनीष मल्होत्रा ने किया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ul Jalool Ishq Party Pics: फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ (ul jalul ishq) के रैपअप का जश्न मनाने के लिए बीती रात मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर पर तमाम सितारे शानदार अंदाज में नजर आए. इसकी तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं. फातिमा सना शेख और विजय वर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस रोमांटिक ड्रामा का डायरेक्शन डिजाइनर से निर्देशक बने मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने किया है.

पढ़ें :- Tamannaah Bhatia Photoshoot: तमन्ना भाटिया ने ऑल ब्लैक लुक में कराया हॉट फोटोशूट, क्लासी लुक देख फैंस हुए दीवाने

फातिमा और विजय ने पहले लंबे प्री-शूटिंग शेड्यूल पर काम किया और उसके बाद फिल्म के लिए दो महीने से ज्यादा की शूटिंग की. वहीं फिल्म पूरी होने के बाद मनीष मल्होत्रा ने बीते दिन अपने घर पर स्टार स्टडेड ‘उल जलूल इश्क’ की रैपअप पार्टी होस्ट की. मनीष मल्होत्रा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ में फातिमा सना शेख अहम रोल प्ले कर रही हैं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में रखी गई पार्टी में फातिमा भी पहुंची थीं.

फातिमा ने इस दौरान मल्टी कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. उनके आउटफिर पर व्हाइट,ऑरेंज और पर्पल कलकर का कॉम्बिनेशन था. उन्होंने अपने इस लुक के साथ ऑरेंज कल की हील्स पेयर की थी. फातिमा ने सटर मेकअप किया हुआ था और बालों को खुला छोड़ा था. इस लुक में ‘सैम बहादुर’ एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं.


फातिमा ने इस दौरान पैप्स के लिए भी जमकर पोज दिए. एक्ट्रेस की तस्वीरें अब फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. ‘उल जलूल इश्क’ में फातिमा सना शेख संग विजय वर्मा इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगें. वहीं फिल्म की रैपअप पार्टी में विजय अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का हाथ थामे हुए पहुंचे थे.

इस दौरान तमन्ना रेड कलर की डीप नेक ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने रेड एंड ब्लैक हील्स और ब्लैक मिनी पर्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वहीं विजय वर्मा व्हाइट शर्ट पर जैकेट के साथ डेनिम में काफी जंच रहे थे. कपल ने पैप्स के लिए खूब पोज दिए.

‘उल जलूल इश्क’ की रैपअप पार्टी में नसीरुद्दीन शाह भी अपनी पत्नी रत्ना पाठक संग पहुंचे थे. वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन इस दौरान प्रिंटेड मैरून शर्ट के साथ व्हाइट पैंट में नजर आए. वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी थी. कपल ने पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.

पढ़ें :- अनारकली लुक में तमन्ना भाटिया ने उड़ाए सबके होश, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तबाही

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...