HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ultraviolette Automotive : इलेक्ट्रिक बाइक की 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी बुकिंग,जानें सारी डिटेल्स

Ultraviolette Automotive : इलेक्ट्रिक बाइक की 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी बुकिंग,जानें सारी डिटेल्स

Ultraviolette Automotive : Booking of electric bike will start from October 23, know all the details

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अल्ट्रावियोलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी नई Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक के बारे में नई डिटेल्स जारी की है। अल्ट्रावॉयलेट F77 दिवाली के दिन यानी कि 24 नवंबर को लॉन्च होगी। इस बाइक की बुकिंग दिवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक 10,000 रुपये देकर इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं।

पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

कंपनी ने यह भी कहा कि ई-बाइक के लिए पहला एक्सपीरियंस जोन बैंगलोर होगा। इलेक्ट्रिक बाइकमेकर का दावा है कि यह ईवी काफी हल्के फ्रेम के साथ आएगी, जो बेहतर हैंडलिंग प्रोवाइड करेगा। मोटरसाइकिल निर्माता ने यह भी दावा किया कि अल्ट्रावॉयलेट F77 का मोटर माउंट पहले की तुलना में 30 प्रतिशत हल्का हो गया है, जिससे बाइक में एक अच्छी स्टेबिलिटी देखने को मिलती है।

यह बाइक अन्य इलेक्ट्रिक बाइकों से काफी अलग होने वाली है। ग्राहकों को इसका लुक बहुत पसंद आने वाला है। इस बाइक में आपको एक अपडेटेड बैटरी पैक मिलता है, जो एक पैकेज में एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन का दावा करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस बाइक के ट्रांसमिशन को रिफाइन किया गया है। इसमें अपडेटेड स्विंगआर्म है, जो बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...