HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक का एक और गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानें कौन है सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित?

Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक का एक और गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानें कौन है सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित?

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)में प्रयागराज पुलिस को माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmad)के एक और बड़े शूटर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जिसे पकड़ा है, उसका नाम है सुधांशु त्रिपाठी जो कि बली पंडित के नाम से गैंग में जाना जाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)में प्रयागराज पुलिस को माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmad)के एक और बड़े शूटर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जिसे पकड़ा है, उसका नाम है सुधांशु त्रिपाठी जो कि बली पंडित के नाम से गैंग में जाना जाता है। सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित (Sudhanshu Tripathi alias Bali Pandit) एक सीसीटीवी फुटेज में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के साथ नजर आया था। फुटेज में फरार शूटर साबिर भी दिखाई दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बली पंडित को उठा लिया है।

पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

पुलिस का मानना है कि बली पंडित भले उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case)  के समय वहां मौजूद नहीं था, लेकिन उसे साजिश की पूरी जानकारी थी। अतीक की पत्नी का सीसीटीवी फुटेज वायरल कुख्यात बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmad)की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें वह उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल रहे शूटर के साथ दिखाई दे रही हैं। सीसीटीवी फुटेज 15 सेकेंड का है, जिसमें अतीक गैंग के कई लोग साथ चल रहे हैं।

यह वीडियो मर्डर के से कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में इनामी शूटर साबिर के साथ शाइस्ता और अन्य महिलाएं नजर आ रही हैं। वीडियो में सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित (Sudhanshu Tripathi alias Bali Pandit)  भी है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता प्रयागराज के धूमनगंज थाने के नीवां गांव में बली पंडित के घर गई थीं। वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस ने बली पंडित की तलाश शुरू कर दी थी।

कौन है सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित ?

प्रयागराज पुलिस ने जिस सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित (Sudhanshu Tripathi alias Bali Pandit) को हिरासत में लिया है, उसे माफिया और बाहुबली अतीक अमहद (Atiq Ahmad) का दाहिना हाथ बताया जाता है। वह पिछले 20 सालों से अतीक के लिए काम कर रहा है। उसकी गिनती अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के सबसे खास शूटरों में होती है। अतीक और उसके भाई अशरफ के जेल जाने के बाद बाहर गैंग का सारा काम वही देखता है। अतीक के नाम पर रंगदारी वसूलने और जमीन हड़पने के खेल में भी वह शामिल है।

पढ़ें :- माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी

सूत्रों ने बताया कि वह अक्सर जेल में बंद अतीक अहमद (Atiq Ahmad)और उसके भाई अशरफ से मुलाकात करने जाया करता था। दोनों से उसकी फोन पर भी बातचीत होती थी। बताया जाता है कि बली पंडित 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case)में भी शामिल था। अतीक के जिन शूटरों ने पाल पर गोली बरसाई थी, उनमें बली भी शामिल था। इतना ही नहीं साल 2016 में इसी मामले में कोर्ट में गवाही देने गए उमेश पाल (Umesh Pal) के साथ उसने मारपीट भी की थी। उमेश ने उस पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था। उसपर 2018 में होटल मालिक अमित अग्रवाल पर धमकी देने का मामला भी दर्ज है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...