उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया है। एनकाउंटर में मारा गया अरबाज माफिया अतीक अहमद का बेहद ही करीबी था और उसके बेटे अली की गाड़ी चलाता था। अली के जेल जाने के बाद वह अहजम और अबान की गाड़ी चलाने लगा था।
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया है। एनकाउंटर में मारा गया अरबाज माफिया अतीक अहमद का बेहद ही करीबी था और उसके बेटे अली की गाड़ी चलाता था। अली के जेल जाने के बाद वह अहजम और अबान की गाड़ी चलाने लगा था।
यही नहीं दोनों बेटों की गाड़ी चलाने के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए भी हमेशा खड़ा रहता था। अरबाज का पिता आफाक यही भूमिका अतीक के साथ निभाता था। पिता आफाक अतीक के बाहर रहने के दौरान साये की तरह उसके साथ चलता था। वह अतीक के साथ ही दिन रात रहता था। पुलिस अरबाज के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एक और शूटर की हुई पहचान
सूत्रों की माने तो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और शूटर की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। सूत्र बतातें हैं कि जल्द ही पुलिस शूटर को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हैं।
मुठभेड़ में घायल हुए इंस्पेक्टर
अरबाज और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक गोली धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के हाथ में लगी थी, जिसमें वो घायल हो गए। इसके बाद पुलिस वालों ने भी उस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से अरबाज वहीं गिर गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।