Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम (Ashraf alias Khalid Azim) के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो उसके किसी गुर्गे ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं। माना जा रहा है कि अपराधियों ने अपने इरादों का संकेत पहले ही दे दिया था, जिसे कोई भांप नहीं सका। इंस्टाग्राम पर अतीक अहमद एमएलए (Atiq Ahmed MLA) नाम से एक अकाउंट बना है। इस पर 19 फरवरी को एक वीडियो अपलोड किया गया है।
Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम (Ashraf alias Khalid Azim) के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो उसके किसी गुर्गे ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं। माना जा रहा है कि अपराधियों ने अपने इरादों का संकेत पहले ही दे दिया था, जिसे कोई भांप नहीं सका। इंस्टाग्राम पर अतीक अहमद एमएलए (Atiq Ahmed MLA) नाम से एक अकाउंट बना है। इस पर 19 फरवरी को एक वीडियो अपलोड किया गया है।
वीडियो में अशरफ जेल वैन से उतरता दिख रहा है। वीडियो में डॉयलाग एडिट किया गया है कि सुल्तान मिर्जा (Sultan Mirza)का नाम ही काफी है, सामने वाले की जमानत जब्त हो जाती है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के पहले 20 फरवरी को अशरफ का दूसरा वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वह पुलिस वालों के बीच खड़ा होकर पान खा रहा है। वीडियो में डायलाग एडिट किया गया है कि घर जाइए लल्लन जी, लगता है तूफान आने वाला है।
24 फरवरी को भी अपलोड किया गया वीडियो
अशरफ का एक वीडियो उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) वाले दिन 24 फरवरी को भी अपलोड किया गया है, जिसमें अशरफ और अतीक दोनों के फोटो के साथ डॉयलाग एडिट किया गया है कि आप शायद यह बात भूल रहे हैं मंत्री जी, हर शब्द के आखिर में फुल स्टॉप होता है और वो फुल स्टॉप हम हैं। उमेशपाल हत्याकांड के बाद 26 फरवरी को भी एक वीडियो इंस्टाग्राम के इसी अकाउंट पर अपलोड किया है, जिसमें डॉयलाग है कि जो कैद में थे सारे परिंदे, पर भी हैं यह भूल गए थे। जो झुकते थे उन कांधों के सर भी हैं, भूल गए थे।
बता दें कि इंस्टाग्राम के जिस अकाउंट पर यह सारे वीडियो अपलोड किए गए हैं, उस आईडी से मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, असद अतीक, एहजम अतीक, खालिद अजीम उर्फ अशरफ जुडे़ हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आईडी को अशरफ य अतीक का कोई करीबी गुर्गा हैंडल कर रहा है। इन वीडियो में अशरफ के साथ कई पुलिसवाले और सादा कपड़ों में कुछ लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में अशरफ के साथ कौन हैं, इसकी तस्दीक एजेंसियां कर रही हैं।
अशरफ से मुलाकात पर जेल में रोक
बरेली जिला जेल के मामले में नया घटनाक्रम सामने आने के बाद फिलहाल अशरफ की किसी से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। अशरफ को उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही तन्हाई बैरक में डाल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उससे मिलने भी कोई नहीं आया है। हालांकि अब मुलाकात पर ही रोक लगा दी गई है।