1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh pal Murder Case : यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बहनोई को किया गिरफ्तार

Umesh pal Murder Case : यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बहनोई को किया गिरफ्तार

उमेश पाल मर्डर केस में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Umesh pal Murder Case : उमेश पाल मर्डर केस में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ ने अतीक के बहनोई अखलाक को उमेश पाल के मर्डर की साजिश रचने और शहरों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ ने अतीक के बहनोई को मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अतीक के बहनोई डॉ अखलाक मेरठ के भवानी नगर में रहते है। उनकी पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने शूटरों से बोला था,'इस बार नहीं मार पाए तो मुंह मत दिखाना'

दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में मर्डर को अंजाम देने के बाद अतीक का बेटा असद अहमद, बमबाज गुड्डू और शूटर साबिर मेरठ आए थे। मर्डर के आरोपियों को संरक्षण देने के मामले में अतीक के बहनोई को गिरफ्तार किया गया है।  विधायक राजू पाल मर्डर के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी का प्रयागराज में मर्डर कर दिया गया था।
यूपी एसटीएफ का दावा है कि अतीक के बहनोई अखलाक ने उमेश पाल के हत्यारों को न सिर्फ आर्थिक सहायता की बल्कि पनाह भी दिया।

मर्डर करने के बाद से हत्यारे फरार हैं। इनकी तलाश में  यूपी पुलिस क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...