Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसके लिए राजनीतिक दल रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। इसी बीच हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना जतायी जा रही है। खबर है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बारे में अपने नेताओं से राय पूछी है।
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसके लिए राजनीतिक दल रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। इसी बीच हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना जतायी जा रही है। खबर है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बारे में अपने नेताओं से राय पूछी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से आप संग गठबंधन की संभावनाओं पर राय भी पूछी थी। हालांकि, अब तक इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार कर दिया था। दूसरी तरफ, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं।
जल्द जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने CEC बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की दिग्गज महिला विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों पर भी मंगलवार तक विराम लग जाएगा।