ट्रैजिडी किंग कहे जाने वाले दिलीप की अंतिम क्रियाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काले कपड़े पहने एक उम्रदराज महिला उनके घर के बाहर खड़ी दिख रही है।
मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया। दिलीप बीते काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। ट्रैजिडी किंग कहे जाने वाले दिलीप की अंतिम क्रियाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काले कपड़े पहने एक उम्रदराज महिला उनके घर के बाहर खड़ी दिख रही है।
आपको बता दें, महिला का वीडियो वायरल इस महिला के हाथ में एक ब्लैक कलर का पर्स है और उसने ब्लैक कलर का ही मास्क लगाया हुआ है। ये औरत जोर-जोर से रोती दिखाई दे रही है और पुलिस वाले उसके इर्द-गिर्द खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं। पापाराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में इसके पीछे की कहानी बताई है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- फिल्म 'Fateh' से होने वाला पूरा प्रॉफिट करेंगे दान, सोनू सूद ने खुद किया खुलासा
विरल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये महिला दिलीप कुमार की रिश्तेदार होने का दावा कर रही थी। कोविड नियमों के चलते पुलिस वालों ने उससे चले जाने को कहा। बाद में परिवार ने इस बात की पुष्टि की है कि वो उस महिला को नहीं जानते हैं।’ अब ये महिला कौन थी और वह दिलीप की मौत पर इतना भावुक क्यों हो रही थी ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- भोजपुरी सिंगर सरस्वती सरगम का नया सॉन्ग दिल देई के फंसनी हुआ रिलीज