Unnao Road Accident: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहा हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने अफसरों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
Unnao Road Accident: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहा हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने अफसरों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह भीषण सड़क हादसा उन्नाव के बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुआ है। हादसा का शिकार हुई बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे। ड्राइवर के झपकी लगने के कारण हादसे की आशंका जतायी जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया।
सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि मृतकों व घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम नम्रता सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सीएचसी में घायलों का हालचाल जाना। एसडीएम ने डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए।