उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खड्डा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की कोरोना जांच रिपोर्ट एक ही दिन में पॉजिटिव और निगेटिव दोनो आई है। इस जांच नतीजे को लेकर सभी हैरान हैं।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खड्डा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की कोरोना जांच रिपोर्ट एक ही दिन में पॉजिटिव और निगेटिव दोनो आई है। इस जांच नतीजे को लेकर सभी हैरान हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक ने एक निजी लैब में अपना नमूना दिया था, जिसके बाद उनको लैब से सैंपल गायब हो गया था। लेकिन जो शख्स लैब से दोबारा नमूना लेने आया उसने पहले वाली रिपोर्ट विधायक को दे दी। हालांकि, उस रिपोर्ट में विधायक की जांच निगेटिव थी।
@AgrawalRMD @_AKKaushik @Akhilesh_tiwa @ndtvindia @abplivenews @AbpGanga @AmarUjalaNews @LiveHIndia @Jansatta @abplivenews आप लोग कब तक ?? आख़िर कब तक ???@BJPMLAJATA pic.twitter.com/wiDhvNJeah
— Jata Shanker Tripathi (@BJPMLAJATA) May 8, 2021
इसके बाद भी विधायक ने एक बार और कंफर्म करने के लिहाज से लैब को दोबारा अपना सैंपल दे दिया। उसी दिन सरकारी अस्पताल से भी विधायक ने अपनी जांच कराई। अब विधायक को निजी लैब से जो रिपोर्ट मिली है उसमें वे पॉजिटिव और सरकारी लैब से मिली रिपोर्ट में निगेटिव हैं।
वहीं, इसको लेकर विधायक जटाशंकर ने एक ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, आखिर कब तक यह सब चलेगा। फिलहाल विधायक जटाशंकर त्रिपाठी वर्तमान में पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।