HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: ए सतीश गणेश वाराणसी और असीम अरुण बने कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर

यूपी: ए सतीश गणेश वाराणसी और असीम अरुण बने कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम पर मुहर लगा दी है। अब इन दोनों जिलों में पुलिस कमिश्नरेट की तैयारियां तेज हो गयी हैं। शासन ने तेज तर्रार आईपीएस अफसर ए सतीश गणेश को बनारस और असीम अरुण को कानपुर का पहला कमिश्नर बनाया है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने कई जिलों के डीआईजी और एसएसपी के भी तबादले किए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम पर मुहर लगा दी है। अब इन दोनों जिलों में पुलिस कमिश्नरेट की तैयारियां तेज हो गयी हैं। शासन ने तेज तर्रार आईपीएस अफसर ए सतीश गणेश को बनारस और असीम अरुण को कानपुर का पहला कमिश्नर बनाया है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने कई जिलों के डीआईजी और एसएसपी के भी तबादले किए हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

बता दें कि, 1996 बैच के आईपीएस अफसर ए सतीश गणेश आगरा में एडीजी जोन के पद पर इससे पहले तैनात थे। मध्य प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले ए सतीश गणेश का जन्म 1969 में हुआ था। वहीं, 1994 बैच के आईपीएस असीम अरुण इस समय डायल 112 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले असीम अरुण का जन्म 1970 में हुआ था।

कई अन्य आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
इसके साथ ही शासन ने कई जिलों के पुलिस कप्तान में भी ​फेरबदल किया है। अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, पुष्पांजलि नोएडा में, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बने हैं।

वहीं, नवीन अरोड़ा आगरा रेंज, रमित शर्मा बरेली रेंज, एस के भगत वाराणसी रेंज के आईजी बने हैं। जे रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, प्रीतिंदर सिंह गोरखपुर रेंज और शलभ माथुर, मुरादाबाद रेंज के डीआईजी बने हैं। इसके साथ ही अमित पाठक ग़ाज़ियाबाद एसएसपी/डीआईजी, किरीट कुमार राठौर एसपी पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, कला निधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच की कप्तान बनी।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...