HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP ASP Transfer : योगी सरकार ने 42 एडिशनल एसपी का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

UP ASP Transfer : योगी सरकार ने 42 एडिशनल एसपी का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

यूपी पुलिस मुख्यालय (UP Police Headquarters) की ओर से जारी की गई सूची में हरदोई, लखनऊ, आगरा, सीतापुर, बिजनौर, देवरिया, शामली, बरेली, शाहजहांपुर, मथुरा और मुज़फ्फरनगर जैसे शहरों के नाम शामिल हैं। वहीं, लखनऊ के दो एडिशनल एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। सरकार ने प्रदेश के 42 एडिशनल एसपी के तबादले के आदेश जारी किये हैं। यूपी पुलिस मुख्यालय (UP Police Headquarters) की ओर से जारी की गई सूची में हरदोई, लखनऊ, आगरा, सीतापुर, बिजनौर, देवरिया, शामली, बरेली, शाहजहांपुर, मथुरा और मुज़फ्फरनगर जैसे शहरों के नाम शामिल हैं। वहीं, लखनऊ के दो एडिशनल एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।

पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना

लखनऊ पश्चिम के एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (Additional SP of Lucknow West Chiranjeev Nath Sinha) को बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है, जबकि लखनऊ पुलिस आयुक्त के स्टाफ ऑफिसर अखिलेश सिंह (Lucknow Police Commissioner’s Staff Officer Akhilesh Singh) को उन्नाव स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह उन्नाव में अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) की जिम्मेदारी संभाल रहे अखंड प्रताप सिंह (Akhand Pratap Singh) को लखनऊ भेजा गया है।

जानें किस अधिकारी को कहां भेजा गया?

अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर (Additional Superintendent of Police Deoria Rajesh Kumar Sonkar) को बरेली भेजा गया है। गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) बनाया गया है। गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी को शाहजहांपुर भेजा गया है। डॉ. अरविन्द कुमार को कन्नौज से मथुरा भेजा गया है। संजय राय को अम्बेडकर नगर से प्रतापगढ़, नरेन्द्र प्रताप सिंह को सीतापुर से मुजफ्फरनगर, शशि शेखर सिंह को उन्नाव से संत कबीरनगर, मनीष कुमार मिश्रा को बागपत से गौतमबुद्ध नगर स्थानांतरित किया गया है।

मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे मार्तण्ड प्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई बनाया गया है। बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बरेली राम मोहन सिंह का तबादला बंदायू कर दिया गया है। संजीव कुमार बाजपेयी को शाहजहाँपुर से बिजनौर भेजा गया है, जबकि आनंद कुमार को मथुरा से गाजियाबाद भेजा गया है।

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

इसी तरह अजय प्रताप सिंह को बदायूं से रायबेली, अजय कुमार सिंह को सुल्तानपुर से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी की जिम्मेदारी संभाल रहे समर बहादुर को अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल वाराणसी (Additional Superintendent of Police UPPCL Varanasi) बनाया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...