HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Budget Session : अखिलेश यादव-बोले, अग्निवीर योजना लागू होने से सबसे ज्यादा नुकसान पीडीए को हुआ

UP Budget Session : अखिलेश यादव-बोले, अग्निवीर योजना लागू होने से सबसे ज्यादा नुकसान पीडीए को हुआ

यूपी विधानसभा (UP Assembly)  में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition Akhilesh Yadav) ने बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल का सदन में दिया गया अभिभाषण एक सरकारी दस्तावेज है। जो सरकार चाहती है अभिभाषण में वही बातें होती हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा (UP Assembly)  में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition Akhilesh Yadav) ने बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल का सदन में दिया गया अभिभाषण एक सरकारी दस्तावेज है। जो सरकार चाहती है अभिभाषण में वही बातें होती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी सबसे ज्यादा कार्यवाहक डीजीपी बनाने में नंबर एक है। झूठे प्रचार पर खर्च करने में यूपी नंबर एक है। बेरोजगारों पर लाठी चलवाने में नंबर वन है। महिलाओं के खिलाफ अपराधियों को बचाने में यूपी नंबर वन है। यूपी दलितों-पिछड़ों के उत्पीड़न में नंबर वन है। केंद्र व राज्य की टकराहट में नंबर वन है। यूपी आज पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों (PDA) को प्रताड़ित करने में नंबर वन है। यही सच्चाई है।

पढ़ें :- Video-अग्निवीर पिंकू कुमार को गांव वाले बुलाते हैं नकली फौजी,राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि मैं आपकी शादी में आऊंगा…

अयोध्या में लोगों ने सरयू में खड़े होकर जनेऊ की कसम खाई, भाजपा को वोट नहीं देंगे

यादव ने कहा कि  एयरपोर्ट बनाने के लिए किसानों से जमीन ली जा रही है पर उसका सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सरकार चित्रकूट में डिफेंस एक्सपो (Defense Expo) बनाने जा रही है लेकिन किसानों को पुराने रेट पर मुआवजा दे रहे हैं। सपा सरकार में चार गुना मुआवजा सरकार ने दिया था। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किसानों पर खजाना खर्च करने में सरकार को क्या दिक्कत है? अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया। लोगों ने सरयू में खड़े होकर जनेऊ की कसम खाई, भाजपा को वोट नहीं देंगे।

यूपी मेक इन इंडिया में सबसे आगे क्यों नहीं है?

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि यूपी में 40 लाख करोड़ के एमओयू साइन करने की बात कही जाती है और कहा जाता है कि इससे एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। जो उद्योगपति यहां आते हैं वही दूसरे प्रदेशों में जाकर कहते हैं कि सबसे पहले दूसरे प्रदेशों में निवेश करेंगे। उन्होंने पूछा कि सरकार उद्योगपतियों को इंसेंटिव क्यों नहीं दे पा रही है। अभी कहा गया है कि तमिलनाडु मेक इन इंडिया में सबसे आगे है। यूपी मेक इन इंडिया में सबसे आगे क्यों नहीं है?

पढ़ें :- भव्य और दिव्य रूप से संपन्न कराएंगे 2025 महाकुंभ, टूरिज्म क्षेत्र में अग्रणी बन रहा यूपी : सीएम योगी

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) लागू होने से सर्वाधिक नुकसान यूपी के नौजवानों का हुआ है। पहले फौज में 70 हजार युवाओं की भर्ती होती थी पर अब नहीं होती है। सेना में भर्ती नौजवानों को वेतन, पेंशन और मेडिकल सुविधाएं मिलती थीं पर अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme)  में चार साल की नौकरी के बाद उन्हें निकाल दिया जाएगा। सेना की नौकरी में जाने से पीडीए (PDA) समाज के लोगों में समृद्घि आती थी पर अब अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) से वो सारी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी।

भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति जीरो

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी में इस समय जितना भ्रष्टाचार है उतना कभी नहीं रहा। थाने और तहसीलों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति जीरो (Zero Tolerance Policy) हो गई है।

सरकार महंगाई को कम करने के लिए क्या कर रही है : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। सब कुछ प्राइवेट किया जा रहा है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज मानक के अनुसार नहीं चल रहे हैं। वहां पर नियुक्तियां पूरी नहीं हुई हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अब लोग 112 पर कॉल करने से डरते हैं कि उनसे वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के सबसे तेज रिस्पांस सिस्टम को बर्बाद कर दिया गया। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। प्रदेश में लॉ अलग है ऑर्डर अलग है।

पढ़ें :- आजादी के अमृतकाल में सुशासन के नए सोपान की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेशः सीएम योगी

अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए सरकार से सवाल किया कि सरकार महंगाई को कम करने के लिए क्या कर रही है? महंगाई बढ़ रही है। खाने-पीने के दामों में बढ़त हुई है। लोगों के पास रोजगार हैं नहीं। नौकरियां मिल नहीं रही हैं और सरकार वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना दिखा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...