HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Bypolls 2023 : यूपी में उपचुनाव का एलान, जानिए स्वार और छानबे सीट पर कब पड़ेंगे वोट?

UP Bypolls 2023 : यूपी में उपचुनाव का एलान, जानिए स्वार और छानबे सीट पर कब पड़ेंगे वोट?

UP Bypolls 2023 : यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls) का एलान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को कर दिया है। यूपी की स्वार (Swar ) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा पर आयोग ने उपचुनाव का एलान किया है। इन दोनों ही सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी। जबकि 13 मई को उपचुनाव का रिजल्ट आएगा। इस संबंध में बुधवार को आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Bypolls 2023 : यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls) का एलान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को कर दिया है। यूपी की स्वार (Swar ) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा पर आयोग ने उपचुनाव का एलान किया है। इन दोनों ही सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी। जबकि 13 मई को उपचुनाव का रिजल्ट आएगा। इस संबंध में बुधवार को आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

पढ़ें :- PM मोदी आज करेंगे राम लला के दर्शन, अयोध्या में मेगा रोड शो; ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत की तैयारी

यूपी में स्वार विधानसभा सीट (Swar Assembly Seat)  और छानबे विधानसभा सीट (Chanbe Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे।  इन दोनों ही सीटों का रिजल्ट 13 मई को आएगा,जबकि 13 अप्रैल से इन दोनों ही सीटों पर नामांकन शुरू होगा और 20 अप्रैल तक इन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे।  21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जाए सकेगा। अब आशंका जताई जा रही है कि राज्य में उपचुनाव के आस-पास ही स्थानीय निकाय चुनाव भी हो सकते हैं।

क्यों हो रहा है उपचुनाव?
स्वार विधानसभा सीट (Swar Assembly Seat)  से समाजवादी पार्टी के विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की सदस्यता रद्द हो गई थी। अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा हुई थी। जिसके बाद यूपी विधानसभा सचिवालय (UP Assembly Secretariat) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और सपा विधायक की सदस्यता रद्द कर दी गई, जिसके बाद स्वार विधानसभा सीट (Swar Assembly Seat) खाली हो गई और अब वहां उपचुनाव होगा।

इसके अलावा मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट (Chanbe Assembly Seat) पर भी उपचुनाव का एलान हो गया है। इस सीट पर अपना दल एस के विधायक राहुल कोल (MLA Rahul Kol) के निधन की वजह से चुनाव हो रहा है। राहुल कोल बीते साल गंभीर बीमार से पीड़ित थे। जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान उनका निधन हो गया था। अब इस सीट पर भी आयोग ने उपचुनाव का एलान कर दिया है।

पढ़ें :- नूपुर शर्मा, टी राजा समेत कई नेताओं की हत्या की साजिश, आरोपी मौलवी सूरत से गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...