HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: पूर्वांचल के कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा में शामिल, भाजपा विधायक जय चौबे भी साइकिल पर सवार

UP Election 2022: पूर्वांचल के कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा में शामिल, भाजपा विधायक जय चौबे भी साइकिल पर सवार

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के करीब आते ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में र​विवार को पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) का परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इन्हें सदस्यता दिलाई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के करीब आते ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में र​विवार को पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) का परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इन्हें सदस्यता दिलाई।

पढ़ें :- भोजपुरी समाज आज संपूर्ण विश्व में 'छठ' की सुगंध को अपने साथ ले जाकर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार कर रहा : सीएम योगी

बता दें कि, हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) के बड़े बेटे पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी के साथ ही विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय, संतकबीरनगर से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे, बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष तिवारी समेत कई अन्य नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने के बाद विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कह कि लोगों ने बहुत उत्साह के साथ 2017 में भाजपा की सरकार बनाई लेकिन इसी सरकार ने लोकतंत्र छोड़कर राजतंत्र अपना लिया। लोगों के बोलने पर पाबंदी लगा दी। साथ ही कहा कि ये सरकार केवल अपने नाम के पत्थर लगा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में सिर्फ एक जाति विशेष के लोगों की भर्ती की गयी है। थानों और पुलिस चौकियों में एक जाति विशेष के लोग तैनात किए जा रहे हैं। इस सरकार में ब्राह्मण समाज का लगातार अपमान किया गया है। इस सरकार ने एनकाउंटर की नीति अपनाई है।

पढ़ें :- मैं नौकरियों, व्यापार, नवाचार और प्रतिस्पर्धा का समर्थक हूं, मैं सिर्फ विरोधी हूं एकाधिकार का : राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...