HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : रामपुर व शाहजहांपुर की सभी सीटों पर सपा ने उतारा प्रत्याशी ,आजम व अब्दुल्ला भी मैदान में कूदे

UP Election 2022 : रामपुर व शाहजहांपुर की सभी सीटों पर सपा ने उतारा प्रत्याशी ,आजम व अब्दुल्ला भी मैदान में कूदे

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को रामपुर व शाहजहांपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। रामपुर जिले में इस बार भी चारों पुराने प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। रामपुर से सपा सांसद आजम खां रामपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इस बार भी स्वार-टांडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। बता दें कि रामपुर से सांसद आजम खान वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। ऐसे में आजम जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि उनके प्रचार का जिम्मा उनके बेटे अब्दुल्ला संभालेंगे जो हाल में ही जेल से रिहा हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को रामपुर व शाहजहांपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। रामपुर जिले में इस बार भी चारों पुराने प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। रामपुर से सपा सांसद आजम खां रामपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इस बार भी स्वार-टांडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। बता दें कि रामपुर से सांसद आजम खान वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। ऐसे में आजम जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि उनके प्रचार का जिम्मा उनके बेटे अब्दुल्ला संभालेंगे जो हाल में ही जेल से रिहा हुए हैं।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

अब्दुल्ला अपने प्रचार के साथ पिता के चुनाव प्रचार की भी कमान संभालेंगे। यह जानकारी सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने दी। उनके मुताबिक चमरौआ विधानसभा सीट पर विधायक नसीर अहमद का चुनाव लड़ेंगे, जबकि मिलक सुरक्षित सीट से पूर्व विधायक विजय सिंह प्रत्याशी होंगे। पिछले चुनाव में भी विजय सिंह को ही टिकट दिया गया था। बिलासपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर गठबंधन से चुनाव लड़े थे। तब सपा और कांग्रेस का गठबंधन था। इस कारण यहां सपा का कोई प्रत्याशी नहीं था, बल्कि सपाइयों ने कांग्रेस प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ाया था।

इसके अलावा शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की घोषणा की है। नगर विधानसभा सीट से तनवीर खान, कटरा विधानसभा सीट से राजेश यादव , तिलहर विधानसभा सीट से रोशन लाल वर्मा , पुवायां विधानसभा सीट से उपेंद्र पाल , ददरौल विधानसभा सीट से राजेश वर्मा व जलालाबाद सीट से नीरज मौर्या को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...