HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Elections 2022 7th Phase Live: यूपी सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी वोटिंग, मऊ अव्वल तो सोनभद्र फिसड्डी

UP Elections 2022 7th Phase Live: यूपी सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी वोटिंग, मऊ अव्वल तो सोनभद्र फिसड्डी

UP Elections 2022 7th Phase Live : यूपी  विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के नौ जिलों में अंतिम चरण की 54 सीटों पर मतदान जारी है। सातवें चरण में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान हुआ। इन बूथों पर EVM की खराबी से मतदान में देरी से शुरू हुई ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Elections 2022 7th Phase Live: यूपी  विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के नौ जिलों में अंतिम चरण की 54 सीटों पर मतदान जारी है। सातवें चरण में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान हुआ। इन बूथों पर EVM की खराबी से मतदान में देरी से शुरू हुई । आजमगढ़ के तीन बूथों से ईवीएम की खराबी के चलते कुछ देर के लिए मतदान में व्‍यवधान की खबरें भी मिली हैं। आज़मगढ़ में ही सदर विधानसभा सीट पर बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब होने से एक घंटा तक रूका रहा। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ईवीएम को ठीक करवाया। आजमगढ़ के ही अतरौलिया विधानसभा के बूथ संख्या 26 की ईवीएम में खराबी की सूचना है। ईवीएम न चलने की वजह से मतदान कुछ देर तक रुका रहा। ईवीएम की खराबी वाले बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। जिले के सगड़ी विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर भी ईवीएम मशीन खराब हो गई। मौके पर सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट पहुंचे हैं। साथ ईवीएम कमीशनिंग के इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे हैं।

पढ़ें :- Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये बड़े वादे

पढ़ें :- डिजिटल मंच पर नार्वे में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान

सातवें चरण में सुबह 11 बजे तक नौ जिलों में कुल 21.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। नीचे पढ़ें जिलेवार मतदान प्रतिशत…
आजमगढ़- 20.06 प्रतिशत
भदोही-  22.26 प्रतिशत
चंदौली- 23.51 प्रतिशत
गाजीपुर- 20.05 प्रतिशत
जौनपुर- 21.83 प्रतिशत
मऊ- 24.69 प्रतिशत
मिर्जापुर- 23.46 प्रतिशत
सोनभद्र- 19.45 प्रतिशत
वाराणसी- 21.19 प्रतिशत
कुल – 21.55 प्रतिशत

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...