HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Global Investor Summit 2023 : मुकेश अंबानी बोले-भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा, अन्नदाता अब बनेंगे ऊर्जादाता

UP Global Investor Summit 2023 : मुकेश अंबानी बोले-भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा, अन्नदाता अब बनेंगे ऊर्जादाता

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani, Chairman and Managing Director of Reliance Industries) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को विकास का महाकुंभ करार दिया। उन्होंने कहा कि यूपी भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा है। ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’- 2023 (UP Global Investor Summit -2023) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता अब ऊर्जादाता बनेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani, Chairman and Managing Director of Reliance Industries) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को विकास का महाकुंभ करार दिया। उन्होंने कहा कि यूपी भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा है। ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’- 2023 (UP Global Investor Summit -2023) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता अब ऊर्जादाता बनेंगे। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि जिस तरह से भारत पूरी दुनिया के लिए आशा का केंद्र बन गया है, वैसे ही उत्तर प्रदेश भारत के आशा का केंद्र बन गया है। नोएडा से गोरखपुर तक इंफ्रास्ट्रचर दिखा है, ये उत्तम प्रदेश के रूप में उभर रहा है।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने अगले चाल वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है। लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दावा किया कि 5 वर्षों के भीतर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

अब प्रदेश के अन्नदाता बनेंगे ऊर्जादाता

उन्होंने आगे कहा कि ‘रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता (Renewable Energy Capacity) को स्थापित करेगा। यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी। कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की। इस पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा और ‘हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जादाता भी बनेंगे।

2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों और गांवों में 5जी : मुकेश अंबानी

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों और गांवों में 5जी रोलआउट करने की बात भी कही।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’- 2023 (UP Global Investor Summit -2023)  का उद्घाटन किया। उन्होंने ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की भी शुरुआत की। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद थे। यह शिखर सम्मेलन 12 फरवरी 2023 तक चलेगा। यह राज्य सरकार का प्रमुख निवेशक शिखर सम्मेलन है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...