1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Global Investor Summit 2023 : ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से गौतम अडानी क्यूं हैं नदारद? जानें वजह

UP Global Investor Summit 2023 : ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से गौतम अडानी क्यूं हैं नदारद? जानें वजह

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 (UP Global Investors Summit-2023) में प्रदेश में निवेश के लिए 18643 एमओयू साइन (MoU sign) हुए हैं। जिससे प्रदेश में 29 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुला है। इससे 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी व रोजगार प्राप्त होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 (UP Global Investors Summit-2023) में प्रदेश में निवेश के लिए 18643 एमओयू साइन (MoU sign) हुए हैं। जिससे प्रदेश में 29 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुला है। इससे 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी व रोजगार प्राप्त होंगे।

पढ़ें :- Gautam Adani की 100 अरब डॉलर वाले क्लब में जोरदार वापसी, दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बनें

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में जहां 40 देशों के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का समागम चल रहा है। लाखों करोड़ के निवेश प्रस्तावों को अमली जामा पहनाया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में गौतम अडानी (Gautam Adani) के नहीं आने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

जानकारी की मानें तो इस बार गौतम अडानी (Gautam Adani) विवादों के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) के बाद उनके शेयरों के दाम गिरने-बढ़ने और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के सोलन में अडानी ग्रुप के स्टोर्स पर आबकारी व काराधन विभाग के छापे से अडानी ब्रांड की साख पर असर पहुंची है। अडानी ग्रुप (Adani Group) इस वक्त अपनी ब्रांड इमेज सुधारने पर पूरा ध्यान दे रहा है। वो किसी अन्य कार्यक्रम से दूरी रखना चाहता है।

दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो सरकार पर भी अडानी से नजदीकी को लेकर काफी आरोप लग चुके हैं। ऐसे में केंद्र व राज्य की सरकार भी फिलहाल अडानी से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर समझ रही थी। इसीलिए कार्यक्रम में उद्योगपतियों की कतार के बीच अडानी का चेहरा नदारद नजर आ रहा है।

21 फरवरी 2018 को हुए इंवेस्टर समिट में अडानी ग्रुप ने किया था 35 हजार करोड़ निवेश का ऐलान

पढ़ें :- मुकेश अंबानी एक बार फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल,अदाणी से निकले आगे

यूपी में इससे पहले 21 फरवरी 2018 को हुए इंवेस्टर समिट का उद्घाटन भी पीएम मोदी ने ही किया था। उस समय समिट में देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानीए, रतन टाटा के साथ गौतम अडानी समेत भी शामिल हुए थे। उद्योगपति गौतम अडानी ने 2018 समिट में कहा था कि ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए की थी। बाद में कई राज्यों में ऐसे कार्यक्रम होने लगे। उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर गौतम अडानी ने कहा था कि हमारा ग्रुप उत्तर प्रदेश में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क और लॉजिस्टिक पार्क खोलेगा। उन्होंने कहा था कि यूपी में हमारा लक्ष्य सोलर पावर स्टेशन खोलने का है। निवेश को लेकर गौतम अडानी ने कहा था कि अगले 5 साल में हम यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...