यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) इन दिनों प्रशासनिक और पुलिस विभाग में अफसरों का फेरबदल किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को एक बार पुलिस महकमे में आठ पुलिस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसमें एक आईपीएस और सात पीपीएस (PPS) अफसरों के नाम शामिल हैं।
लखनऊ। यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) इन दिनों प्रशासनिक और पुलिस विभाग में अफसरों का फेरबदल किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को एक बार पुलिस महकमे में आठ पुलिस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसमें एक आईपीएस और सात पीपीएस (PPS) अफसरों के नाम शामिल हैं। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक सहायक पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ (Headquarters Director General of Police Lucknow) आयुष श्रीवास्तव (Ayush Srivastava) को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर (ASP Jaunpur) के पद पर नई तैनाती दी गयी है। आयुष श्रीवास्तव 2021 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
वहीं पीपीएस अधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक सुलतानपुर शिवम मिश्रा को इसी पद पर पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ रेखा बाजपेई को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ के पद का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल प्रयागराज योगेंद्र कृष्ण नारायन को पुलिस उपाधीक्षक हाथरस और अब तक इस पद पर तैनात रहे गोपाल सिंह को सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद तैनाती दी गयी है। पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी डॉ. बीनू सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मेरठ सौरभ सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बांदा और सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर सौरभ श्रीवास्तव को पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।