यूपी विधान परिषद उप चुनाव (UP Legislative Council By-Election) में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) भाजपा प्रदेश मुख्यालय (BJP State Headquarters) से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (State President Bhupendra Singh Chaudhary) के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने विधान भवन पहुंचे।
UP Legislative Council By-Election : यूपी विधान परिषद उप चुनाव (UP Legislative Council By-Election) में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) भाजपा प्रदेश मुख्यालय (BJP State Headquarters) से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (State President Bhupendra Singh Chaudhary) के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने विधान भवन पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) सहित प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री व पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यूपी भाजपा की कोर कमेटी ने उप चुनाव के लिए पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। पैनल में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) का नाम प्राथमिकता पर था।
इनके अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित अन्य नाम शामिल थे। केंद्रीय नेतृत्व ने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के नाम पर सहमति दे दी। सपा से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह घोसी विधानसभा क्षेत्र (Ghosi Assembly Constituency) से उप चुनाव हार गए थे तब से ही दारा सिंह को विधान परिषद भेजने की चर्चा चल रही थी और आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया।
मंत्री बनाए जाने को लेकर लगाए जा रहे थे कयास
दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को घोसी सीट पर विधानसभा उपचुनाव के बाद भी मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन दारा और उनके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अभी भी इंतजार ही कर रहे हैं। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। वह नोनिया समाज से आते हैं जो कि पूर्वांचल में काफी प्रभावी माना जाता है। उपचुनाव में वह अपने समुदाय का वोट भी पूरी तरह प्राप्त नहीं कर सके वह सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (SP candidate Sudhakar Singh) से करीब 42 हजार वोटों से हार गए।
सपा से भाजपा में शामिल होने पर दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।