1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में फर्जी शादी असंभव, योगी सरकार ने लागू किए नए सख्त नियम, अब पंडित, मौलवी व पादरी का होना अनिवार्य

यूपी में फर्जी शादी असंभव, योगी सरकार ने लागू किए नए सख्त नियम, अब पंडित, मौलवी व पादरी का होना अनिवार्य

यूपी में फर्जी शादी (Fake Marriage) के मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किया है, जो 7 जून 2025 से लागू हो गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : यूपी में फर्जी शादी (Fake Marriage) के मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किया है, जो 7 जून 2025 से लागू हो गए हैं। अब शादी का रजिस्ट्रेशन उसी तहसील में होगा, जहां दूल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता रहते हैं। पहले यह सुविधा विवाह स्थल के आधार पर थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए नियमों के मुताबिक, शादी के रजिस्ट्रेशन के समय परिवार के किसी सदस्य की मौजूदगी अनिवार्य होगी।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

अगर किसी वजह से परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं हो सकता, तो शादी कराने वाले पंडित, मौलवी या पादरी को उपस्थित होना होगा। उन्हीं की गवाही पर रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।

शादी का वीडियो पेन ड्राइव में जरूरी

इसका मतलब है कि अब बिना परिवार या धार्मिक गवाह के शादी का कानूनी पंजीकरण नहीं होगा। सरकार ने एक और बड़ा नियम जोड़ा है। अब शादी का वीडियो बनाकर उसे पेन ड्राइव में जमा करना जरूरी होगा। इस कदम का मकसद है यह सुनिश्चित करना कि शादी असली है और दोनों पक्षों की सहमति से हुई है। बिना वीडियो या अधूरे दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

इलाहाबाद HC के आदेश के बाद लिया फैसला

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'

यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के बाद लिया गया है। कोर्ट ने शनिदेव बनाम यूपी सरकार के केस में कहा था कि विवाह पंजीकरण प्रक्रिया पारदर्शी और मजबूत होनी चाहिए, जिससे कोई फर्जीवाड़ा न हो सके। कोर्ट की टिप्पणी के बाद एआईजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार ने यह निर्देश जारी किए।

गुपचुप शादी करना अब आसान नहीं

सरकार के नए निर्देशों के बाद अब गुपचुप शादियों और धोखाधड़ी के मामले आसान नहीं रहेंगे। बिना परिवार की जानकारी के या बिना पुख्ता साक्ष्यों के शादी का रजिस्ट्रेशन कराना अब संभव नहीं होगा। इससे विवाह की वैधता और गंभीरता दोनों बनी रहेगी।

सब रजिस्ट्रारों को सख्त निर्देश

यूपी के सभी तहसीलों में सब-रजिस्ट्रारों को नए नियमों का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अगर आप यूपी में शादी का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो ये सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज, गवाह और वीडियो मौजूद हों।

पढ़ें :- अभिनेत्री करीना कपूर बेटों के साथ मिलने पहुंची लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी से

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...