HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण हुए संपन्न, इस दिन आयेंगे परिणाम

UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण हुए संपन्न, इस दिन आयेंगे परिणाम

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए चल रही मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 27 सीटों के लिए हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग रायबरेली में हुई। यहां पर 99.35 फीसदी वोट डाले गए। वहीं, सबसे कम वोटिंग रामपुर में 95.59 फीसदी हुआ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए चल रही मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 27 सीटों के लिए हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग रायबरेली में हुई। यहां पर 99.35 फीसदी वोट डाले गए। वहीं, सबसे कम वोटिंग रामपुर में 95.59 फीसदी हुआ।

पढ़ें :- अंबानी-अडानी पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी को घेरा तो कांग्रेस अध्यक्ष बोले-आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए

बता दें कि, यूपी एमएलसी चुनाव के लिए 36 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें से 9 सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत हासिल की थी। वहीं, 27 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई है। इस चुनाव में कई जगहों पर भाजपा और सपा की सीधी टक्कर देखने को मिली है। सपा की तरफ से चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है।

जानिए कहां हुआ कितना मतदान
बता दें कि, यूपी एमएलसी चुनाव में रायबरेली 99.35 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, सहारनपुर में 96.87, संभल में 96.67, बरेली में 98.39, अमरोहा में 99.26, बाराबंकी में 99.16, झांसी-ललितपुर-जालौन में 98.94, कुशीनगर में 98.31, आजमगढ़-मऊ में 99.2, गोंडा में 98.28, उन्नाव में 99.16 और गाजीपुर में 98.88 फीसदी मतदान हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...