HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: आगरा के सिंधी बाजार में लगी भीषण आग, चपेट में आयी दर्जनों दुकानें

UP News: आगरा के सिंधी बाजार में लगी भीषण आग, चपेट में आयी दर्जनों दुकानें

उत्तर प्रदेश के आगरा के सिंधी बाजार में मंगलवार की तड़के सुबह चाय की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी देखते ही देखते छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के आगरा के सिंधी बाजार में मंगलवार की तड़के सुबह चाय की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी देखते ही देखते छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह से टोरेंट पावर के बॉक्स में शार्ट सर्किट होना बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली के सिंधी बाजार में कपड़े, फैशन,चश्मा और खाने पीने आदि की दुकानें है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अमित गाबा की किशन लाल नवीन कुमार बर्तन वाले की दुकान पर टोरेंट पावर बाक्स में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

दुकान में लकड़ी के पार्टीशन होने से कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं। धीरे-धीरे कुल छह दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया। जिसमें अशोक आप्टिकल, रेडीमेड कपड़े वाले, दुर्गा बैंगल, काजल सूट कलेक्शन, भवानी गारमेंट्स, एम ट्यूब दुकान को आग ने चपेट ने ले लिया। एफएसओ सोम दत्त सोनकर ने बताया आग पर डेढ़ घंटे में काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...