HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संभाला प्रभार, शुरू किया कामकाज

UP News: विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संभाला प्रभार, शुरू किया कामकाज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा सोमवार देर रात किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने मंगलवार को अपना कामकाज संभाल लिया है। पहले दिन उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा सोमवार देर रात किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने मंगलवार को अपना कामकाज संभाल लिया है। पहले दिन उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की।

पढ़ें :- रुद्रांश सिंह ने आईसीएसई परीक्षा में 92 फीसदी अंक हासिल कर मेधा का परचम लहराया

बता दें कि, योगी 2.0 के कार्यकाल में ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इससे पहले कार्यकाल में वो कानून मंत्री थे। वहीं, योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें अति महत्वपूर्ण चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्यकाल में ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का कद बढ़ा है साथ ही उन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं।

बता दें कि, विभागों के बंटवारे के दौरान कई नए चेहरों को ज्यादा तव्वजो दी गई है। कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में इस विभाग की जिम्मेदारी केशव प्रसाद मौर्य के पास थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...