माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा कसता जा रहा है। राजू पाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक और उसके बेटे समेत 13 के लोगों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोप है कि अतीक और उसके गुर्गों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
UP News: माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा कसता जा रहा है। राजू पाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक और उसके बेटे समेत 13 के लोगों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोप है कि अतीक और उसके गुर्गों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
प्रयागराज की जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर की शिकायत पर पुलिस ने एक करोड़ की रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने और जेल से साजिश रचने के आरोप में अतीक अहमद, उसके बेटे अली, असलम मंत्री,असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास,फैजान, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
साबिर ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल 2019 को वह अपने चकिया स्थित आवास पर था। उसी वक्त अतीक अहमद के कहने पर उसका बेटा अली अपने अन्य साथियों के साथ असलहा लेकर पहुंचा। उनके पास पिस्टल और राइफल थी। ये सभी घर के बाहर खड़े होकर उसको बुलाने लगे। आरोप है कि, उसे देखकर गाली गलौज करते हुए अली और असद ने कनपटी पर तमंचा सटा दिया और अतीक के चचेरे भाई में फोन पर माफिया से बात कराई। एक करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ ही उससे अतीक के मामलों में दखल देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।