HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, बिना मान्यता मदरसों और छात्रवृत्ति में गड़बड़ी की होगी उच्चस्तरीय जांच

UP News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, बिना मान्यता मदरसों और छात्रवृत्ति में गड़बड़ी की होगी उच्चस्तरीय जांच

यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे मदरसों और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry) के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे मदरसों और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (Minority Scholarship) में गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry) के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया है।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

बता दें कि प्रदेश में हजारों की संख्या में बिना किसी वैध मान्यता के मदरसे चल रहे हैं। एसआईटी मदरसों (SIT Madrassas) को मिल रहे विदेशी फंड की भी जांच कर रही है। हाल ही में केंद्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (Minority Scholarship) और शुल्क भरपाई के लिए आवेदन करने वाले 14 हजार छात्र फर्जी मिले हैं।

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Minority Welfare Minister Dharampal Singh) ने कहा कि इन मामलों को लेकर हम गंभीर हैं। उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry)  कराने का फैसला किया गया है। छात्रवृत्ति (Scholarship)की केंद्रीय योजना हो या राज्य सरकार की योजना, हम उसमें पारदर्शिता बरतने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर जिले में कड़ी जांच होगी, जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...