भारतीय सेना (Indian Army) के मध्य कमान के सूर्य खेल परिसर में रविवार को 76वें आर्मी डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) , प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (State Governor Anandi Ben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे।
लखनऊ। भारतीय सेना (Indian Army) के मध्य कमान के सूर्य खेल परिसर में रविवार को 76वें आर्मी डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) , प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (State Governor Anandi Ben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे।
सूर्य खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शौर्य कलाओं का प्रदर्शन वीर सैनिकों ने किया। बता दें कि भारतीय सेना द्वारा दूसरी बार सेना दिवस का कार्यक्रम दिल्ली के बाहर आयोजित किया गया है।
इस दौरान सूर्य खेल परिसर में परेड के बाद शौर्य संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मार्शल आर्ट के विभिन्न रूपों सुखोई और किरण विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट के साथ-साथ कई सैन्य प्रदर्शन हुए।