Deepotsav Ayodhya 2021: रामनगरी अयोध्या में अयोजित होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। घर बैठे ही आप इस पूरे कार्यक्रम को देख सकेंगे। दीपोत्सव का कार्यक्रम बुधवार यानी 3 नवंबर दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसका सजीव प्रसारण एएनआई, दूरदर्शन नेशनल, डीडी यूपी, यू-टूब तथा आइडियल कम्नीकेशन के द्वारा किया जायेगा।
Deepotsav Ayodhya 2021: रामनगरी अयोध्या में अयोजित होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। घर बैठे ही आप इस पूरे कार्यक्रम को देख सकेंगे। दीपोत्सव का कार्यक्रम बुधवार यानी 3 नवंबर दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसका सजीव प्रसारण एएनआई, दूरदर्शन नेशनल, डीडी यूपी, यू-टूब तथा आइडियल कम्नीकेशन के द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का लोग घर बैठे देख सकते हैं और कवरेज भी कर सकते हैं। सोमवार को मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ आयुक्त सभागार में बैठक पड़ोसी जनपद बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, गोरखपुर, बहराइच, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, संतकबीरनगर कुल 10 जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक हुई है।
इसमें स्पष्ट निर्णय लिया गया कि 3 नवंबर के कार्यक्रम में केवल कार्डधारक और मीडिया प्रेस कार्डधारक ही व्यक्ति को निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति होगी तथा उसमें कोविड-19 प्रोटोकाल का प्रत्येक स्तर पर पालन किया जायेगा।