HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: नोएडा में प्राइवेट स्कूलों पर DM की बड़ी कार्रवाई, 90 प्राइवेट स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगा, जानिए मामला

UP News: नोएडा में प्राइवेट स्कूलों पर DM की बड़ी कार्रवाई, 90 प्राइवेट स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगा, जानिए मामला

नोएडा में प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नोएडा के जिलाधिकारी ने 90 प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए उन पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, इन स्कूलों पर इसलिए जुर्माना लगाया है कि कोविड काल में 15% फ़ीस वापस नहीं किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: नोएडा में प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नोएडा के जिलाधिकारी ने 90 प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए उन पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, इन स्कूलों पर इसलिए जुर्माना लगाया है कि कोविड काल में 15% फ़ीस वापस नहीं किया। हाईकोर्ट ने अभिभावकों को 15% फीस वापसी का आदेश दिया था लेकिन प्राइवेट स्कूल इस पर चुप्पी साधे हुए थे।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

कोर्ट के आदेश पर अमल नहीं होने पर जिलाधिकारी नोएडा मनीष कुमार ने विद्यालयों पर ये कठोर कार्रवाई की है। सभी स्कूलों को 10 दिन के अंदर जवाब देना होगा। जिलाधिकारी के इस निर्देश में कहा गया है कि अगर आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तो निजी विद्यालयों को 5-5 लाख रुपये देने होंगे। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी स्कूल कोरोना काल के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस लौटाएंगे।

हालांकि अदालती आदेश के बावजूद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से इसका पालन नहीं किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि 1 महीने में अगर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को 15 फीसदी फीस वापस नहीं की तो इन स्कूलों से 5-5 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...