HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : लखनऊ में हड़ताल कल से ,बिजली इंजीनियर आंदोलन पर अड़े और सरकार हुई सख्त, ठप हो सकती है विद्युत सप्लाई

UP News : लखनऊ में हड़ताल कल से ,बिजली इंजीनियर आंदोलन पर अड़े और सरकार हुई सख्त, ठप हो सकती है विद्युत सप्लाई

बिजली कर्मियों ने तीन दिसंबर 2022 को ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज और पाॅवर काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के साथ हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने 15 मार्च को कार्य बहिष्कार और 16 मार्च की रात से 72 घंटे की हड़ताल का एलान किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बिजली कर्मियों ने तीन दिसंबर 2022 को ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज और पाॅवर काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के साथ हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने 15 मार्च को कार्य बहिष्कार और 16 मार्च की रात से 72 घंटे की हड़ताल का एलान किया है। इसके लिए जहां संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम बिजली संगठनों ने तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली के ही कुछ संगठनों ने पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन से हाथ मिला लिया है।

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

16 मार्च रात 10 बजे के बाद 72 घंटे की बिजलीकर्मी सांकेतिक हड़ताल करेंगे। कार्य बहिष्कार और हड़ताल से निबटने के लिए पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन ने भी तैयारी पूरी की है। बिजली की कोई भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।  उनके नंबर जारी किए गए हैं, साथ ही प्रदेश भर के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को भी बिजली का काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षा देने के लिए आग्रह किया गया है।  इतना ही नहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। कुल मिलाकर पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच अब आंदोलन को लेकर माहौल गरमा गया है।

बिजली विभाग की तरफ से कार्य बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों से निबटने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिजलीकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे तो विभाग के अधिकारी बिजली आपूर्ति का मोर्चा संभालेंगे। कार्य बहिष्कार और हड़ताल सफल न होने पाए इसके लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत ने तो साफ तौर पर उन फर्मों को संविदाकर्मियों की संविदा समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं जो कार्य बहिष्कार या हड़ताल में शामिल होने वाले हैं।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का कहना है कि कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी हुई है। उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा है। ऐसे में मजबूरन कार्य बहिष्कार और हड़ताल की घोषणा करनी पड़ी है। हालांकि उनका कहना है कि 16 मार्च से 72 घंटे की जो हड़ताल होगी वह सांकेतिक होगी। बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पाॅवर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि कार्य बहिष्कार और हड़ताल में हमारा एसोसिएशन पावर कारपोरेशन का साथ दे रहा है। प्रदेशभर में बिजली आपूर्ति सामान्य रखने के लिए एसोसिएशन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

लखनऊ में आज नहीं होगा कार्य बहिष्कार

पढ़ें :- Tragic accident: बरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रदेश भर में बिजली कर्मियों का कार्य बहिष्कार 15 मार्च से हो रहा है, लेकिन लखनऊ में 15 मार्च को कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया इसके पीछे वजह है कि लखनऊ में धूमधाम से शीतलाष्टमी मनाई जाती है। ऐसे में शीतलाष्टमी पर बिजली की समस्या न हो इसे लेकर यह फैसला लिया गया है। 16 मार्च को लखनऊ में दिन में कार्य बहिष्कार होगा तो रात 10 बजे के बाद हड़ताल शुरू होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...