जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) ने कहा कि बीजेपी के बोलने से कुछ नहीं होता है। राजभर के बयान का कोई मतलब नहीं है। जयंत ने बीजेपी के साथ जाने की संभावना को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वो विपक्ष में ही रहेंगे औ विपक्ष की अगली बैठक में शामिल भी होंगे।
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। पटना में हुई विपक्षी दलों की महाबैठक के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर बीते कई दिनों से चर्चाएं चल रहीं थीं। कहा जा रहा था कि जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इन अटकलों के बीच आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) ने कहा कि बीजेपी के बोलने से कुछ नहीं होता है। राजभर के बयान का कोई मतलब नहीं है। जयंत ने बीजेपी के साथ जाने की संभावना को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वो विपक्ष में ही रहेंगे औ विपक्ष की अगली बैठक में शामिल भी होंगे।
इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में हुई टूट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) ने कहा कि, राजनीति में पहली बार ये चीजे नहीं हो रहीं है। अब 2024 में जनता इन चीजों पर फैसला करेगी। गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि चंदशेखर पर हमला जंगलराज का बड़ा उदाहरण है। लोगों को इस तरह की नफरत से बचना चाहिए।