यूपी विधानसभा सचिवालय (UP Assembly Secretariat) ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Assembly Seat of Muzaffarnagar) को रिक्त घोषित कर दिया है। इसकी अधिसूचना (Notification) प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे (Principal Secretary Vidhan Sabha Pradeep Dubey) ने जारी कर दी है।
मुजफ्फरनगर। यूपी विधानसभा सचिवालय (UP Assembly Secretariat) ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Assembly Seat of Muzaffarnagar) को रिक्त घोषित कर दिया है। इसकी अधिसूचना (Notification) प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे (Principal Secretary Vidhan Sabha Pradeep Dubey) ने जारी कर दी है। अब चुनाव आयोग (Election Commission)जल्द इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा करेगा।
बता दें कि आजम खान (Aazam Khan) को तीन वर्ष की सजा के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Choudhary) ने हाल ही में खतौली सीट पर सवाल उठाए थे। उन्होंने खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी (BJP MLA Vikram Singh Saini) को मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाए जाने का हवाला देते हुए उनकी सदस्यता भी समाप्त करने की मांग की थी।
कानूनन विधायक या सांसद को दो वर्ष या उससे अधिक की सजा होने पर स्वत: सदन की सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है। इस आधार पर सैनी की सदस्यता सजा वाले दिन से समाप्त मानी गई थी। हालांकि विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) ने इस पर न्याय विभाग से राय मांगी थी।