HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सावन में हर सोमवार बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक स्कूल, जानिए क्यों लिया गया फैसला

UP News: सावन में हर सोमवार बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक स्कूल, जानिए क्यों लिया गया फैसला

सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है। सावन के महीने में काशी नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इसको लेकर कई जगहों पर डायवर्जन भी किया जाता है। वहीं, इसको देखते हुए वाराणसी नगर क्षेत्र और कांव​ड़िया मार्ग पर पड़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

वाराणसी। सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है। सावन के महीने में काशी नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इसको लेकर कई जगहों पर डायवर्जन भी किया जाता है। वहीं, इसको देखते हुए वाराणसी नगर क्षेत्र और कांव​ड़िया मार्ग पर पड़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सोमवार की जगह अब रविवार को कक्षाएं चलाई जाएंगी। वहीं, कुछ निजी विद्यालय ऐसे हैं, जो रविवार और सोमवार को भी बंद रहेंगे।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दरअसल, प्रशासन ने ये फैसला सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ और छात्रों की सहूलिय के लिहाज से लिया गया है। सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए 90 लाख से एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसे देखते हुए ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नगर क्षेत्र के शिवालय व कांवड़िया मार्ग पर स्थित कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया।

इस सिलसिले में जिला विद्यालय निरीक्षण अवध किशोर सिंह ने रविवार को आदेश भी जारी कर दिया। इसके मुताबिक पंचक्रोशी रोड, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे और वाराणसी-गाजीपुर हाईवे के स्कूल बंद रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...