1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

UP News: सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

अब विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति 72 घंटे पूरे होने के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेगी। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। शनिवार रात हुई ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) से बातचीत में भी कोई हल नहीं निकल पाया। वहीं, अब विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति 72 घंटे पूरे होने के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेगी। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।

पढ़ें :- जनपद सिद्धार्थनगर को आकांक्षी जनपद से अग्रणी जनपद की श्रेणी में लाने के लिए सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास: एके शर्मा

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश बढ़ रहा आगे, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में हुआ सबसे अच्छा कार्य, योगी 2.0 के एक साल पर एके शर्मा ने गिनाई उपलब्धियां

इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि, निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। रविवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।’

वहीं, शनिवार को ट्वीट कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा था कि, ‘निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। भाजपाई संविदाकर्मियों का रोज़गार छीनना चाहते हैं? जो पुलिस क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या संभालेंगी? सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case: दो एनकाउंटर, ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई...जानिए उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...