1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: विधायक के धक्का देते ही गिर गई निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवारें, देखिए वीडियो

UP News: विधायक के धक्का देते ही गिर गई निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवारें, देखिए वीडियो

प्रतापगढ़ के रानीगंज में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज में धांधली की शिकायत पर पहुंचे विधायक के एक झटके में ही दीवारें ढह गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा विधायक ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही,यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: प्रतापगढ़ के रानीगंज में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज में धांधली की शिकायत पर पहुंचे विधायक के एक झटके में ही दीवारें ढह गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा विधायक ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही,यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन।’

पढ़ें :- जो निमंत्रण मिलने के बाद न मंदिर गए, न अयोध्या गए, इन लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता: अमित शाह

दरअसल, निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज में अनियमितता की शिकायत पर सपा विधायक आरके वर्मा मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान उन्होंने एक दीवार को धक्का दिया तो वह भरभराकर गिर गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला। बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईंटों को जोड़ डाला।

पढ़ें :- West Bengal : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द, टीएमसी की शताब्दी रॉय से था मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...